नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को व्यापार और उद्योग से सालाना जीएसटी रिटर्न भरते समय सतर्कता बरतने को कहा है क्योंकि इसे संशोधित करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साझा रिटर्न फार्म भरने के लिये अब पोर्टल पर उपलब्ध होगा.
वित्त मंत्रालय ने उद्योग से जीएसटी रिटर्न फार्म भरते समय सतर्क रहने को कहा - अरुण जेटली
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को व्यापार और उद्योग जगत से सालाना जीएसटी रिटर्न सावधानी पूर्वक भरने को कहा है.
मंत्रालय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देने वालों से अपना रिटर्न शीघ्र भरने को कहा है. मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2018 को सालाना रिटर्न फार्म जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9ए तथा जीएसटीआर-9सी को अधिसूचित किया था. जीएसटी परिषद ने दिसंबर में ये फार्म भरने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 30 जून 2019 कर दी थी.
जीएसटीआर-9 सामान्य करदाताओं के लिये सालाना रिटर्न फार्म है. वहीं जीएसटीआर-9ए एक मुश्त योजना (कंपोजिशन स्कीम) के दायरे में आने वाले करदाताओं तथा जीएसटीआर-9सी मिलान ब्योरा देने के लिये है.
(भाषा)
पढ़ें : प्रभु ने पहले आभूषण पार्क का शिलान्यास किया, 2025 तक 75 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य