नई दिल्ली:खनन और विनिर्माण क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर मई महीने में घटकर 3.1 प्रतिशत पर आ गई है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. मई, 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत थी.
इस साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत और मार्च में 0.4 प्रतिशत रही थी. समीक्षाधीन महीने में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर मई में घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई. मई, 2018 में खनन क्षेत्र का उत्पादन 5.8 प्रतिशत बढ़ा था. इसी तरह मई में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई. पिछले साल मई में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़ा था.
हालांकि, इस दौरान बिजली क्षेत्र का उत्पादन 7.4 प्रतिशत बढ़ा. एक साल पहले समान महीने में बिजली क्षेत्र की वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों के अनुसार निवेश का संकेतक कहे जाने वाले पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन मई में मात्र 0.8 प्रतिशत बढ़ा. एक साल पहले समान महीने में यह 6.4 प्रतिशत बढ़ा था.