दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो करेगा तीन सर्वेक्षण - कारोबार न्यूज

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि विशेषज्ञों के समूह की बृहस्पतिवार को पहली बैठक हुई. बैठक में श्रम ब्यूरो के तीन सर्वेक्षण किए जाने की जानकारी दी गयी. सरकार ने तीन वर्ष के लिए इस विशेषज्ञ समूह का गठन किया है.

रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो करेगा तीन सर्वेक्षण
रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो करेगा तीन सर्वेक्षण

By

Published : Oct 9, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो प्रवास, घरेलू सहायक और पेशेवर इकाइयों को लेकर तीन सर्वेक्षण करेगा. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी.

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि विशेषज्ञों के समूह की बृहस्पतिवार को पहली बैठक हुई. बैठक में श्रम ब्यूरो के तीन सर्वेक्षण किए जाने की जानकारी दी गयी. सरकार ने तीन वर्ष के लिए इस विशेषज्ञ समूह का गठन किया है.

यह समूह प्रवासन, पेशेवर इकाइयों और घरेलू सहायकों के साथ अन्य सर्वेक्षणों के लिए श्रम ब्यूरो को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराएगा.

विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष कलकत्ता विश्वविद्यालय के मानद प्राध्यापक एस. पी. मुखर्जी हैं. साथ ही कई जाने-माने अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद और सरकारी अधिकारी इस समूह के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें:वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि महीने के अंत तक बढ़ी

गंगवार ने कहा कि सरकार विशेष श्रेणियों के श्रमिकों से जुड़ी चिंताओं को समझना चाहती है. इसलिए उसने श्रम ब्यूरो को इन तीन महत्वकांक्षी क्षेत्रों में सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details