नई दिल्ली: इन्फोसिस की स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ भेदिया कारोबार मामले का निपटान कर लिया है. शॉ ने आईटी कंपनी में अपनी शेयरधारिता में बदलाव के बारे में खुलासा करने में विलंब किया था. उन्होंने तीन लाख रुपये का निपटान शुल्क अदा कर इस मामले को निपटाया है.
बायोकॉन की चेयरमैन शॉ पर कथित रूप से भेदिया कारोबार प्रतिबंध नियमनों के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप था. सेबी ने इन्फोसिस के मामले की जांच के बाद निष्कर्ष दिया कि शॉ ने कंपनी में अपनी शेयरधारिता में बदलाव के बारे मे खुलासा करने में विलंब किया.