नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने को अभी और कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अभी सिर्फ कुछ रुकी है, अर्थव्यवस्था को उबारने और 'आत्म-निर्भर' भारत बनाने को अभी और उपायों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने संकेत दिया कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आगामी दिनों में और घोषणाएं की जाएंगी.
वित्त राज्यमंत्री ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि यह महामारी शुरू होने के साथ ही सरकार ने लॉकडाउन की वजह से लोगों के समक्ष आई दिक्क्तों को दूर करने और वृद्धि को समर्थन के लिए कई कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि बीते रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में सरकार ने 20.97 लाख करोड़ रुपये के वृहद पैकेज की घोषणा की है.
विभिन्न घोषणाओं का ब्योरा देते हुए ठाकुर ने कहा, "हमने सबसे पहले विभिन्न अनुपालन नियमों में ढील दी. दूसरा 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज और तीसरा 20.97 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज. लेकिन यह अंत नहीं है."
ठाकुर ने कहा, "यह घोषणाओं में ठहराव मात्र है, कदम आगे बढ़ते रहेंगे."
उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकलने के लिए और उपायों की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों और कारोबार क्षेत्र की जरूरतों को लेकर काफी संवेदनशील है. मंत्रालय इस बारे में विभिन्न् क्षेत्रों से जानकारी ले रहा है.
वित्त राज्यमंत्री ने कहा, "पर्यटन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. आतिथ्य या होटल एक अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र है. नागर विमानन क्षेत्र भी महत्वपूर्ण है. भारत जैसे देश में ये क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देते हैं. सिर्फ जीडीपी में ही योगदान नहीं देते रोजगार के लाखों अवसर भी उपलब्ध कराते हैं. हम इन क्षेत्रों के लिए या जो और क्षेत्र बच गए हैं, उनके लिए उपायों पर विचार कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि इनमें से कुछ अन्य श्रेणियों में आ जायेंगे जहां उन्हें लाभ मिला है. छोटे होटल सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) में आएंगे. सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र के लिये सिलसिलेवार कई घोषणायें की हैं. वे आत्म-निर्भर भारत अभियान पैकेज का लाभ ले सकते हैं. ठाकुर ने कहा कि आर्थिक सुधार लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है.