दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अगले महीने डब्ल्यूटीओ की मंत्री स्तरीय छोटी बैठक आयोजित कर सकता है भारत: प्रभु - सुरेश प्रभु

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कई देश वैश्विक व्यापार निकाय की प्रासंगिकता पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा कई देशों द्वारा संरक्षणवादी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे वैश्विक व्यापार प्रभावित हो रहा है.

सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)।

By

Published : Apr 5, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के करीब 20 सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों की अगले महीने दूसरी अनौपचारिक बैठक आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वैश्विक व्यापार के लिए बढ़ती चुनौतियों के बीच भारत डब्ल्यूटीओ की मंत्री स्तरीय छोटी बैठक आयोजित कर सकता है.

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कई देश वैश्विक व्यापार निकाय की प्रासंगिकता पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा कई देशों द्वारा संरक्षणवादी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे वैश्विक व्यापार प्रभावित हो रहा है.

प्रभु ने पीटीआई -भाषा से कहा, "हम मई में यह बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. इस बार हम करीब 20 डब्ल्यूटीओ सदस्यों को आमंत्रित कर रहे हैं."

अमेरिका ने कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर ऊंचा आयात शुल्क लगाया है. हाल में डब्ल्यूटीओ ने आगाह किया कि इस साल और अगले साल यानी 2020 में वैश्विक व्यापार को कई अड़चनों का सामना करना पड़ेगा.

प्रस्तावित राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा कि इसका मसौदा सार्वजनिक है और मंत्रालय इस बारे में मिले सभी विचारों और सुझावों पर गौर करेगा.
ये भी पढ़ें : रिजर्व बैंक सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ही चलता है: गवर्नर दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details