दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकार्ड ₹1.41 लाख करोड़

वित्त मंत्रालय द्वारी जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में जीएसटी कलेक्शन रिकार्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर जा पहुंचा है.

By

Published : May 1, 2021, 3:53 PM IST

Updated : May 1, 2021, 4:41 PM IST

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकार्ड ₹1.41 लाख करोड़ पर
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकार्ड ₹1.41 लाख करोड़ पर

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिससे अर्थव्यवस्थाा की स्थिति में लगातार सुधार का संकेत मिलता है.

अप्रैल 2021 में राजस्व मार्च के 1.23 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है.

समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन पर जीएसटी से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है.

मंत्रालय ने कहा, 'जीएसटी राजस्व ने लगातार पिछले सात महीनों के दौरान न सिर्फ एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को सफलतापूर्वक पार किया है, बल्कि इसमें लगातार वृद्धि भी दर्ज की है. यह इस दौरान लगातार आर्थिक स्थिति में सुधार का स्पष्ट संकेत है. नकली-बिलिंग की जांच के साथ ही जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणालियों जैसे विभिन्न स्रोतों से मिले आंकड़ों के सघन डेटा एनालिटिक्स का उपयोग और प्रभावी कर प्रशासन ने लगातार कर राजस्व बढ़ाने में योगदान दिया है.'

अप्रैल 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,41,384 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा, जिसमें सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर वसूल 29,599 करोड़ रुपये के कर सहित) और उपकर 9,445 करोड़ (वस्तुओं के आयात पर पर 981 करोड़ रुपये की वसूली सहित) शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा, 'देश के कई हिस्सों में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद, भारतीय व्यवसायों ने एक बार फिर रिटर्न दाखिल करने संबंधी जरूरतों का पालन करने के साथ ही समय पर जीएसटी बकाया का भुगतान करके उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है.'

ये भी पढ़ें :आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में मार्च में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि

Last Updated : May 1, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details