दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लॉकडाउन की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए - जीएसटी

सरकार ने पिछले महीने मार्च का जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख 20 अप्रैल से बढ़ाकर पांच मई कर दी थी. जारी परंपरा के तहत सरकार किसी एक महीने में नकदी संग्रह के आधार पर जीएसटी के आंकड़े जारी करती है.

लॉकडाउन की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए
लॉकडाउन की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए

By

Published : May 1, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने लॉकडाउन की वजह से अप्रैल माह के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सरकार ने पिछले महीने मार्च का जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख 20 अप्रैल से बढ़ाकर पांच मई कर दी थी. जारी परंपरा के तहत सरकार किसी एक महीने में नकदी संग्रह के आधार पर जीएसटी के आंकड़े जारी करती है.

हालांकि, कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने के लिए रिटर्न जमा करने की बढ़ी हुई तारीख तक इंतजार करने का फैसला किया है.

सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने से बने हालात की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े अभी जारी नहीं करने का फैसला किया है. जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने की कोई तिथि तय नहीं की गई है.

एक सूत्र ने कहा, "सरकार जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने से पहले पांच मई का इंतजार करेगी."

ये भी पढ़ें:शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम वक्त की जरूरत: अर्थशास्त्री

किसी महीने की कारोबारी गतिविधियों के लिए जीएसटी रिटर्न अगले महीने की 20 तारीख तक भरना होता है. ऐसे में मार्च की गतिविधियों के लिए रिटर्न 20 अप्रैल तक दाखिल किया जाना था. अब इस तारीख को बढ़ाकर पांच मई कर दिया गया है.

एक अन्य सूत्र ने कहा कि जीएसटी संग्रह काफी कम रहने की वजह से संभवत: सरकार ने शुक्रवार को आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details