नई दिल्ली : सरकार ने खुले क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के तहत पेश किये गये तेल एवं गैस खोज ब्लॉक के लिये बोली लगाने की आखिरी तारीख को एक महीने से भी अधिक बढ़ाकर 15 मई कर दिया है. ओएएलपी के दूसरे और तीसरे बोली दौर के तहत बोली सौंपने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल को अब आगे बढ़ा दिया गया है.
तेल एवं गैस ब्लॉक के लिये बोली के दोनों दौर करीब करीब साथ साथ चल रहे हैं. हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) ने एक नोटिस जारी कर कहा, "ओएएलपी के दूसरे और तीसरे दौर की बोली सौंपने के लिये अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई 2019 कर दिया गया है."
हालांकि डीजीएच ने बोली लगाने की आखिरी तिथि को बढ़ाने के पीछे कोई वजह नहीं बताई है. सरकार ने जनवरी में ओएएलपी- दो के तहत 14 ब्लॉक बोली मंगाने के लिये पेश किये. इसके एक महीने बाद ही तीसरे दौर में 23 और तेल एवं गैस ब्लॉक तथा कोल-बेड- मीथेन को भी बोली के लिये पेश कर दिया.
डीजीएच के मुताबिक ओएएलपी- दो के तहत पेश 14 ब्लॉक के लिये अंतिम तिथि पहले 12 मार्च रखी गई थी लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया. तीसरे दौर में पेश 23 तेल एवं गैस ब्लॉक के लिये भी बोली सौंपने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल ही रखी गई थी.
अब अधिकारियों का कहना है कि ओएएलपी- दो और तीन दोनों दौर साथ साथ आगे बढ़ेंगे. इससे पहले पिछले साल जारी किये गये ओएएलपी के पहले दौर में पेश किये गये 55 ब्लॉक के लिये 60 हजार करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता सामने आई.
ये भी पढ़ें : भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: विश्व बैंक