दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पी आर राजगोपाल का कार्यकाल बढ़ाया - कार्यकारी निदेशक पी आर राजगोपाल

बैंक ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि केंद्र सरकार ने 26 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के जरिए बैंक के कार्यकारी निदेशक पी आर राजगोपाल के कार्यालय को उनके वर्तमान अधिसूचित कार्यकाल से आगे दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया

By

Published : Aug 30, 2021, 2:59 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने सोमवार को कहा कि सरकार ने उसके कार्यकारी निदेशक पी आर राजगोपाल ( Executive Director PR Rajagopal) का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है.

बैंक ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि केंद्र सरकार ने 26 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के जरिए बैंक के कार्यकारी निदेशक पी आर राजगोपाल के कार्यालय को उनके वर्तमान अधिसूचित कार्यकाल से आगे दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया है.

उनका मौजूदा कार्यकाल 28 फरवरी 2022 को खत्म होना था. सरकार ने पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के कार्यकारी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ा दिया था. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के कार्यकाल को भी बढ़ाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details