दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार तीसरे महीने एफपीआई रहे शुद्ध निवेशक, अप्रैल में की 17,219 करोड़ रुपये की लिवाली - शेयर बाजार

विशेषज्ञों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक धारणा, आर्थिक वृद्धि के बेहतर होते परिदृश्य, अनुकूल वृहद आर्थिक परिस्थिति तथा रिजर्व बैंक द्वारा नरम रुख अपनाने के कारण फरवरी, 2019 से भारत विदेशी निवेशकों के निवेश पाने वाले शीर्ष देशों में से एक बना हुआ है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 28, 2019, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : अनुकूल वृहद आर्थिक परिस्थितियों तथा पर्याप्त तरलता के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अप्रैल महीने में 17,219 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे. यह लगातार तीसरा महीना रहा जब एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक धारणा, आर्थिक वृद्धि के बेहतर होते परिदृश्य, अनुकूल वृहद आर्थिक परिस्थिति तथा रिजर्व बैंक द्वारा नरम रुख अपनाने के कारण फरवरी, 2019 से भारत विदेशी निवेशकों के निवेश पाने वाले शीर्ष देशों में से एक बना हुआ है.

अप्रैल से पहले एफपीआई ने घरेलू बाजार (शेयर और ऋण) में मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. डिपॉजिटरीज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में एफपीआई ने शेयरों में 21,032.04 करोड़ रुपये लगाये, जबकि बांड बाजार से उन्होंने 3,812.94 करोड़ रुपये की निकासी की.

इस तरह वे घरेलू बाजार में इस दौरान 17,219.10 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. मॉर्निंगस्टार के शोध प्रबंधक एवं वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंका से कई केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है, ताकि सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को सहारा मिल सके."
ये भी पढ़ें : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 73.92 करोड़ डॉलर की कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details