दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानूमान घटाकर 6.80 प्रतिशत किया - जीडीपी

फिच ने पिछले साल दिसंबर में चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 22, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली : फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान सात प्रतिशत से घटाकर 6.80 प्रतिशत कर दिया.

एजेंसी ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा, "हालांकि हमने अर्थव्यवस्था में उम्मीद से कमतर तेजी के कारण अगले वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान कम किया है, इसके बाद भी देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्तवर्ष 2019-20 में 6.8 प्रतिशत और वित्तवर्ष 2020-21 में 7.10 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा."

फिच ने पिछले साल दिसंबर में चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया था.

फिच ने कहा, "हमने आधार दर के बारे में अपना परिदृश्य बदला है और हमें पहले की आशंका के अपेक्षाकृत आसान वैश्विक मौद्रिक परिस्थितियां तथा मुद्रास्फीति के दायरे में रहने के कारण आधार दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती का अनुमान है."
(भाषा)
पढ़ें : आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स एनसीडी से जुड़ा भुगतान करने में रही असफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details