दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार आर्थिक मामले में आगे और भी सुधार को तैयार है: सीतारमण

वित्त मंत्री ने अपनी सरकार द्वारा कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी. इसमें कंपनियों पर इनकम टैक्स की दरें घटाने का बड़ा फैसला भी शामिल है.

सरकार आर्थिक मामले में आगे और भी सुधार को तैयार है: सीतारमण
सरकार आर्थिक मामले में आगे और भी सुधार को तैयार है: सीतारमण

By

Published : Dec 3, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत को निवेश का और अधिक आकर्षक स्थान बनाने के लिए नीतियों-कार्यक्रमों में आगे और भी सुधार करने को तैयार है. सीतारमण मंगलवार को यहां भारत और स्वीडन के शीर्ष उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थी.

वित्त मंत्री ने अपनी सरकार द्वारा कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी. इसमें कंपनियों पर इनकम टैक्स की दरें घटाने का बड़ा फैसला भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-निवेश बढ़ाने के लिये की गई कॉरपोरेट कर में कटौती, दिखने लगा है शुरुआती सुधार: सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा, "मैं तो केवल आप को आमंत्रित ही कर सकती हूं और आश्वासन दे सकती हूं कि भारत आगे अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में और भी सुधार करने को प्रतिबद्ध है. इसमें बैंकिंग क्षेत्र हो सकता है, बीमा और खनन क्षेत्र हो सकता है और ऐसे अनेक दूसरे क्षेत्र भी हो सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details