नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सितंबर में 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े. अगस्त में यह आंकड़ा 9.47 लाख रहा था. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं. आंकड़ों के अनुसार, ईएसआईसी से जून में 8.27 लाख नए सदस्य जुड़े थे.
मई में यह आंकड़ा 4.87 लाख और अप्रैल में 2.62 लाख रहा था. आंकड़ों से पता चलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद ईएसआईसी के अंशधारकों की संख्या बढ़ रही है. इसके बाद जुलाई में ईएसआईसी से 7.61 लाख नए सदस्य जुड़े. अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 9.47 लाख हो गया.
मई में जारी पेरोल आंकड़ों के अनुसार मार्च में ईएसआईसी संचालित योजनाओं से 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे. फरवरी में यह आंकड़ा 11.83 लाख रहा था.