नई दिल्ली : देश की बिजली खपत फरवरी माह के दौरान 0.88 प्रतिशत बढ़कर 104.73 अरब यूनिट तक पहुंच गई. माह के दौरान तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई.
बिजली मंत्रालय के मुताबिक एक साल पहले इसी माह के दौरान कुल बिजली खपत 103.81 अरब यूनिट रही थी. इस दौरान फरवरी 2021 में दिन में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 6.7 प्रतिशत बढ़कर 188.15 गीगावाट तक पहुंच गई. यह मांग एक साल पहले फरवरी में 176.38 गीगावाट रही.
बिजली की खपत में छह माह के अंतराल के बाद सितंबर में 4.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी. इसके बाद अक्टूबर में इसमें 11.6 प्रतिशत वृद्धि हुई. वहीं नवंबर माह में इसमें 3.12 प्रतिशत की कमी आई. इसके बाद दिसंबर माह में इसमें 4.5 प्रतिशत और जनवरी 2021 में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.