नई दिल्ली: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मौजूदा वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य को चुनौतीपूर्ण बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के खरीदारी व्यवहार को सीखने और समझने का अच्छा अवसर है जो उन्हें अच्छे उत्पाद की पेशकश करने और प्रभावी कारोबारी मॉडल अपनाने में मदद करेगा. वह टीसीपीएल की पहली वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे.
टीसीपीएल का गठन टाटा ग्लोबल बेवरेजस और टाटा केमिकल लिमिटेड के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार का विलय कर किया गया है. चंद्रशेखरन ने कहा कि कोविड-19 संकट से पैदा हुए हालातों में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि निकट अवधि में इसक कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी.
अपने ऑनलाइन संबोधन में उन्होंने कहा, "हमें एकीकरण के माध्यम से अपनी आय और लागत के तालमेल पर ध्यान देने की जरूरत होगी. जहां भारतीय बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी हालात चुनौतीपूर्ण हैं, वहीं मेरा मानना है कि यह हमारे लिए सीखने का मौका है और हम इससे मजबूती से बाहर आएंगे."
उन्होंने कहा कि दीर्घावधि में कारोबार को आगे बढ़ाने वाले कारक तेजी को दर्शाने वाले बने रहेंगे. लेकिन पिछले कुछ महीने काफी अभूतपूर्व बदलाव वाले रहे हैं और हर बाजार में 'स्वास्थ्य देखभाल' से जुड़े उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद रहे हैं. चंद्रशेखरन टाटा समूह की धारक कंपनी टाटा संस के भी चेयरमैन हैं.
उन्होंने कहा, "यह बहुत अहम है कि हम हर बाजार में ग्राहकों के खरीद व्यवहार को नजदीक से देखें और समझें, ताकि हम अपने कारोबारी मॉडल को प्रभावी बना सके और उसी के अनुरूप ग्राहकों को उत्पाद पेश कर सकें."
कोरोना वायरस से उपजे हालातों पर चंद्रशेखरन ने कहा कि इसकी कुछ चुनौतियां निकट अवधि में बनी रहेंगी लेकिन हालत सुधर रहे हैं.