दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नोटबंदी के बाद जीडीपी के मुकाबले प्रचलन में उपलब्ध मुद्रा में आई कमी

नोटबंदी का एक उद्देश्य नकदी आधारित अर्थव्यवस्था में कमी तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना था. चार नवंबर, 2016 को चलन में 17.74 लाख करोड़ रुपये के नोट थे, जो 22 मार्च 2019 को बढ़कर 21.22 लाख करोड़ रुपये हो गया.

नोटबंदी के बाद जीडीपी के मुकाबले प्रचलन में उपलब्ध मुद्रा में आई कमी

By

Published : Mar 28, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पिछले दो साल में सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले प्रचलन में उपलब्ध मुद्रा पहले की तुलना में एक प्रतिशत घटकर 10.48 प्रतिशत रह गई. सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोट को चलन से हटा दिया था.

एक अधिकारी ने कहा, "सकल घरेलू उत्पाद के संदर्भ में आठ नवंबर, 2016 को चलन में उपलब्ध मुद्रा 11.55 प्रतिशत थी, जो दो साल बाद आठ नवंबर, 2018 को 10.48 प्रतिशत रह गई. यह बताता है कि इससे आर्थिक तंत्र में चल रही मुद्रा में कमी आई है. नोटबंदी के बाद निर्धारित समय में बैंकों में 15.31 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा किए गए. यह आठ नवंबर 2016 को चलन में 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट का 99.3 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें-न्यूनतम आय योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी: चिदंबरम

नोटबंदी का एक उद्देश्य नकदी आधारित अर्थव्यवस्था में कमी तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना था. चार नवंबर, 2016 को चलन में 17.74 लाख करोड़ रुपये के नोट थे, जो 22 मार्च 2019 को बढ़कर 21.22 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय के जारी सर्कुलर के मुताबिक यदि सरकार ने नोटबंदी नहीं की होती तो मार्च 2019 तक चलन में उपलब्ध नोटों का मूल्य 24.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाता. यह स्तर मौजूदा नोटों के मूल्य के मुकाबले तीन लाख करोड़ रुपये अधिक होता.

जहां तक डिजिटल लेनदेन की बात है अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर 2016 में डिजिटल लेनदेन 71.19 करोड़ से बढ़कर अक्ट्रबर 2018 को 210.32 करोड़ तक पहुंच गया. लेनदेन का मूलय इस दौरान 87.68 लाख करोड़ से बढ़कर 135.97 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Last Updated : Mar 28, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details