नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष कार्यबल के गठन की घोषणा की. 'कोविद-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल' कोरोना वायरस माहामारी से प्रभावित उद्योग धंधों के लिये राहत पैकेज के बारे में निर्णय करेगा.
प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाला कार्यबल कोरोना वायरस के कारण आर्थिक संकट से पार पाने के उपायों पर गौर करेगा.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पर्यटन, विमानन और होटल जैसे क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसका कारण यह है कि कई देशों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी सीमाओं को सील कर दिया है.
कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-आर्थिक प्रतिक्रिया टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है.
ये टास्क फोर्स, ये भी सुनिश्चित करेगी कि, आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं, उन पर प्रभावी रूप से अमल हो.