दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री ने आर्थिक चुनौतियों से पार पाने के लिये कार्यबल के गठन की घोषणा की

By

Published : Mar 19, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 10:56 PM IST

कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-आर्थिक प्रतिक्रिया टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है.

business news, corona virus, pn modi, कारोबार न्यूज, कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना की आर्थिक चुनौती से निपटने के लिए कोविड 19 टास्क फोर्स का होगा गठन: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष कार्यबल के गठन की घोषणा की. 'कोविद-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल' कोरोना वायरस माहामारी से प्रभावित उद्योग धंधों के लिये राहत पैकेज के बारे में निर्णय करेगा.

प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाला कार्यबल कोरोना वायरस के कारण आर्थिक संकट से पार पाने के उपायों पर गौर करेगा.

कोरोना वायरस महामारी के कारण पर्यटन, विमानन और होटल जैसे क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसका कारण यह है कि कई देशों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी सीमाओं को सील कर दिया है.

कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-आर्थिक प्रतिक्रिया टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है.

ये टास्क फोर्स, ये भी सुनिश्चित करेगी कि, आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं, उन पर प्रभावी रूप से अमल हो.

संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कंपनियों को इस समय कर्मचारियों के साथ पूरी मानवीयता के साथ काम लेने और उनका वेतन न काटने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:दोहरा झटका: कोविड-19 और तेल मूल्य युद्ध के बीच आर्थिक सुधार अनिश्चित

मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

चीन में कारोना वायरस संक्रमण के कारण कामकाज ठप होने से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित हुई है. इससे औषधि के साथ इलेक्ट्रानिक्स उद्योग पर असर पड़ा है. इससे कुछ क्षेत्रों में अस्थायी छंटनी हो रही है. पुन: यात्रा पाबंदी के कारण विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के अवकाश पर भेज रही हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details