बेंगलुरु: कोविड-19 महामारी की वजह से प्रमुख शहरों में होटलों की 'प्रति उपलब्ध कक्ष आय' में सबसे अधिक गिरावट बेंगलुरु में आई है.
संपत्ति परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की सोमवार को जारी होटल रिकवरी गाइड-बेंगलुरु के अनुसार, वर्ष से तारीख, जुलाई-2020 (जनवरी से जुलाई) के दौरान सालाना आधार पर होटलों की आरईवीपीएआर (प्रति उपलब्ध कक्ष आय) 59 प्रतिशत घटी है.
रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि 2020 की चौथी तिमाही से प्रति उपलब्ध कमरे पर आय में सुधार होगा क्योंकि सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन अंकुशों को हटा रही है और घरेलू यात्रा की स्थिति सुधर रही है. इसी तरह इस अवधि में होटल कमरों की बुकिंग 53 प्रतिशत घटी है.