दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: अमेरिका ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवदेकों को दी राहत

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है.

By

Published : May 2, 2020, 12:59 PM IST

कोरोना वायरस: अमेरिका ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवदेकों को दी राहत
कोरोना वायरस: अमेरिका ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवदेकों को दी राहत

वॉशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दस्तावेज जमा कराने के लिए 60 दिन का वक्त दिया है. यह छूट वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए दी गई है. विभिन्न दस्तावेज जमा करवाने के लिए इन लोगों को नोटिस भेजे गए थे.

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है.

उसने कहा कि नोटिस या अनुरोध का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित तिथि के बाद 60 दिन के भीतर यदि कोई जवाब मिलता है तो वह उस पर विचार करेगा.

ये भी पढ़ें:उद्योग ने लॉकडाउन के प्रभाव से उबरने को प्रोत्साहन पैकेज मांगा

यूएससीआईएस ने कहा कि हमारे कार्यबल तथा समुदाय की रक्षा करने और इस समय आव्रजन लाभों का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए हम कई उपाय कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details