वॉशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चीन इस उम्मीद से अगले राष्ट्रपति चुनाव तक व्यापार समझौते में देरी करने की कोशिश कर रहा है कि वह पुन: निर्वाचित नहीं होंगे और चीन के लिए डेमोक्रेट्स के साथ सौदेबाजी करना आसान रहेगा.
ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार वार्ता की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि चीन संभवत: कहेगा कि इंतजार कीजिए. अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन चीन के साथ व्यापार वार्ता के लिए अगले सप्ताह शंघाई जा रहे हैं.
ट्रंप ने कहा, "मैं आपको बता दूं कि जब मैं जीत जाऊंगा तो वे तुरंत समझौते पर हस्ताक्षर कर देंगे. वे देश के लिए अभूतपूर्व समझौते होंगे."