बीजिंग: अमेरिका के साथ व्यापार विवाद बढ़ने के बीच चीन ने कहा है कि इससे 'अमेरिका पुन: महानता प्राप्त करने' में सफल नहीं हुआ है, इसके बजाय इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान ही हुआ है. चीन ने एक श्वेत पत्र में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि वह चाहता है कि आपस में व्यापार विवाद का हल बातचीत से निकले लेकिन वह अपने मूल सिद्धान्तों से समझौता नहीं करेगा.
इससे पहले चीन ने शनिवार को अमेरिका के 60 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर पांच से 25 प्रतिशत की दर से नया 'दंडात्मक' शुल्क लगाया है. चीन ने अमेरिका द्वारा उसके 200 अरब डॉलर के मूल्य के उत्पादों पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने के जवाब में यह कदम उठाया है.