दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन लगातार नौ साल से रूस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार - रूस

उन्होंने कहा कि इस साल के जनवरी से अक्टूबर तक चीन और रूस के बीच व्यापार 70 अरब 59 करोड़ डॉलर रहा, जो वर्ष 2018 की इसी अवधि से 4.5 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं वर्ष 2018 में चीन और रूस के सेवा व्यापार का तेज विकास हुआ, जो 17 अरब 59 करोड़ डॉलर था, जिसकी वृद्धि दर करीब एक गुना है.

चीन लगातार नौ साल से रूस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार

By

Published : Sep 13, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:49 PM IST

बीजिंग: पिछले साल चीन और रूस के बीच व्यापार एक खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा. चीन लगातार नौ साल से रूस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस साल के जनवरी से अक्टूबर तक चीन और रूस के बीच व्यापार 70 अरब 59 करोड़ डॉलर रहा, जो वर्ष 2018 की इसी अवधि से 4.5 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं वर्ष 2018 में चीन और रूस के सेवा व्यापार का तेज विकास हुआ, जो 17 अरब 59 करोड़ डॉलर था, जिसकी वृद्धि दर करीब एक गुना है.

काओ फंग ने कहा कि इस साल के जनवरी से जुलाई तक रूस में चीन की प्रत्यक्ष पूंजी में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ. निवेश के क्षेत्रों में ऊर्जा, तेल, गैस और वानिकी विकास के अलावा, कार, विद्युत उपकरण और खाद्य प्रसंस्करण समेत निर्माण उद्योग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:मोदी की मेगा रिफाइनरी परियोजना में भागीदार बनने के लिए दुनिया की अग्रणी तेल कंपनी

दोनों देश संयुक्त प्रौद्योगिकी नवाचार कोष स्थापित करने का काम भी बढ़ा रहा है, ताकि प्रौद्योगिकी नवाचार में पूंजी और सहयोग के लिए मदद दी जा सके.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details