दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2019: जानिए सरकार के पास कहां से कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ

चलिए हम आपको ग्राफिक्स के माध्यम से बताएंगें कि सरकार 1 रुपया कैसे कमाती है और कहां खर्च करती है.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:58 PM IST

बजट 2019: जानिए सरकार के पास कहां से कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपना बजट 2019 लोकसभा में पेश किया. इस बजट में जनता की नब्ज टटोलने के बाद कई घोषणाएं की गईं. सरकार ने इस बजट के जरिये हर वर्ग को साधने की कोशिश की है, लेकिन ऐसे में बजट में आय और व्यय का जो ब्योरा दिखाया जाता है वो क्या होता है जानना बहुत जरूरी है.

चलिए हम आपको ग्राफिक्स के माध्यम से बताएंगें कि सरकार 1 रुपया कैसे कमाती है और कहां खर्च करती है. पहला भाग सरकार के पास आने वाली रकम का है. यानी जिन-जिन मदों से सरकार को रकम मिलती है, वो 1 रुपया में कितना होता है, बताया गया है. जबकि दूसरे भाग में सरकार को मिला 1 रुपया किस-किस मद में खर्च होता है, इसकी जानकारी दी गई है. दोनों सूचियां देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि सरकार के पास कैसे पैसा आता है और कैसे जाता है.

कहां से कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details