दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2019: वित्त मंत्रालय का बजट क्विज, जानिए क्या है आज का सवाल

ट्विटर उपयोग करने वालों से वित्त मंत्रालय ने का दूसरा सवाल यह किया है. तो आप भी पढ़िए सवाल और दिजिए जवाब.

By

Published : Jun 19, 2019, 7:41 PM IST

बजट 2019: वित्त मंत्रालय का बजट क्विज, जानिए क्या है आज का सवाल

नई दिल्ली: बजट में आम लोगों की रूचि पैदा करने के लिए वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर प्रश्न-उत्तर की एक श्रृंखला शुरू की है. इसी श्रृंखला में वित्त मंत्रालय ने आज दूसरा सवाल किया है.

ट्विटर उपयोग करने वालों से वित्त मंत्रालय ने का दूसरा सवाल यह किया है. तो आप भी पढ़िए सवाल और दिजिए जवाब.

________सरकार की वित्त की सबसे व्यापक रिपोर्ट है जिसमें सभी स्रोतों से राजस्व और सभी गतिविधियों के लिए परिव्यय को समेकित किया जाता है. इसमें बजटीय अनुमान नामक अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के खातों के अनुमान भी शामिल हैं.

  1. आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट
  2. मासिक प्रगति रिपोर्ट
  3. आर्थिक सर्वेक्षण
  4. केंद्रीय बजट

ये भी पढे़ं-बजट 2019: वित्त मंत्रालय ने शुरु किया बजट सामान्य ज्ञान सीरीज

कल वित्त मंत्रालय ने पूछा था कि 'स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था?'

आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर के एस चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details