दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाहन कंपनियों का उत्पादन अभी रुका हुआ है, आपूर्ति श्रृंखला खुलने का इंतजार

कंपनियों का कहना है कि देश के कई इलाकों में उनके आपूर्तिकर्ता और डीलर अभी भी लॉकडाउन (बंद) में हैं. इसलिए कलपुर्जा विनिर्माता से लेकर डीलर तक जल्द से जल्द दोबारा खोले जाने की जरूरत है. इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अभी उनका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है.

By

Published : Apr 27, 2020, 6:39 PM IST

वाहन कंपनियों का उत्पादन अभी रुका हुआ है, आपूर्ति श्रृंखला खुलने का इंतजार
वाहन कंपनियों का उत्पादन अभी रुका हुआ है, आपूर्ति श्रृंखला खुलने का इंतजार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के उद्योगों को आंशिक तौर पर फिर खोलने की छूट देने के हफ्तेभर बाद भी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टोयोटा और मर्सडीज बेंज जैसी कंपनियों का उत्पादन दोबारा शुरू करना बाकी है. इसकी प्रमुख वजह कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला का बाधित होना है.

कंपनियों का कहना है कि देश के कई इलाकों में उनके आपूर्तिकर्ता और डीलर अभी भी लॉकडाउन (बंद) में हैं. इसलिए कलपुर्जा विनिर्माता से लेकर डीलर तक जल्द से जल्द दोबारा खोले जाने की जरूरत है. इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अभी उनका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है.

पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार ने कंपनी को मानेसर संयंत्र स्थित दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने कहा था कि जब कंपनी लगातार वाहनों उत्पादन और बिक्री करने में सक्षम होगी, तभी वह कारखाने को चालू करेगी.

इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रवक्ता ने कहा कि वाहन क्षेत्र के उत्पादन शुरू करने के लिए जरूरी है कि हमारी आपूर्ति श्रृंखला भी चालू हो. इसमें सिर्फ कलपुर्जा विनिर्माता नहीं बल्कि डीलर भी शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें:अर्थव्यवस्था को महत्व देते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी : पीएम मोदी

लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी कि उसके कई कारखानों में उत्पादन शुरू होना अभी बाकी है. कंपनी को आपूर्ति श्रृंखला खुलने का इंतजार है. मर्सडीज बेंज ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों के आधार पर लॉकडाउन अभी भी जारी है.

दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया और इंडिया यामाहा मोटर ने अपने संयंत्रों में लॉकडाउन के बाद उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जतायी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details