दिल्ली

delhi

ये कंपनी करेगी 25000 कर्मचारियों की छंटनी, नौकरी गंवाने वालों में भारतीय भी

By

Published : Aug 26, 2020, 7:50 PM IST

भारत में एसेंचर के लगभग 2 लाख कर्मचारी हैं, इस कदम से हजारों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं.

ये कंपनी करेगी 25000 कर्मचारियों की छंटनी, नौकरी गंवाने वालों में भारतीय भी
ये कंपनी करेगी 25000 कर्मचारियों की छंटनी, नौकरी गंवाने वालों में भारतीय भी

नई दिल्ली: ग्लोबल प्रोफेशनल कंपनी एसेंचर के पास दुनिया भर में 5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और अब यह अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कर्मचारियों की संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत की कटौती करने वाली है.

इसके साथ ही हजारों भारतीयों भी आर्थिक मंदी के बीच नौकरी गंवाना होगा. ऑस्ट्रेलियाई वित्तीय समीक्षा (एएफआर)में छपी एक रिपोर्ट ने सबसे पहले यह जानाकरी दी. इसने अगस्त के मध्य में एसेंचर की सीईओ जूली स्वीट द्वारा की गई एक आंतरिक कर्मचारी बैठक का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

भारत में एसेंचर के लगभग 2 लाख कर्मचारी हैं, इस कदम से हजारों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं.

एसेंचर ने आईएएनएस को बताया कि इस समय, कंपनी अतिरिक्त ग्लोबल वर्कफोर्स (कार्यबल) एक्शन की योजना नहीं बना रही है.

इसने कहा, " हर साल, हमारी प्रदर्शन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, हम अपने लोगों के साथ बातचीत करते हैं कि वे कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, किस क्षेत्र में सुधार की संभावना है, उनकी प्रगति की क्षमता, और क्या वे एसेंचर के लिए दीर्घकालिक रूप से फिट हैं."

ये भी पढ़ें:होंडा ने पेश की नयी जैज़, कीमत साढ़े सात लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने कहा, "इस वर्ष, हमारे व्यवसाय के सभी हिस्सों और करियर के सभी स्तरों पर, हम सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले लोगों के रूप में लगभग 5 प्रतिशत लोगों की पहचान करेंगे और ये व्यक्ति एक्सेंचर से बाहर होंगे. यह प्रत्येक वर्ष हमारे द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के अनुरूप है."

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details