नई दिल्ली: रवनीत गिल ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा.
यस बैंक ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा, 'रवनीत गिल आज सीईओ और एमडी के तौर पर यस बैंक से जुड़े. आरबीआई ने तीन साल (एक मार्च, 2019 से 28 फरवरी, 2022) तक के लिए उनके कार्यकाल को मंजूरी दे दी है.' गिल की नियुक्ति को जून, 2019 में आयोजित अंशधारकों की आगामी वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दी जानी है.
रवनीत गिल ने यस बैंक के एमडी, सीईओ का कार्यभार संभाला
रवनीत गिल के कार्यभार संभालते ही यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
यस बैंक
रवनीत गिल के कार्यभार संभालते ही यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बीएसई पर स्टॉक 2.68 प्रतिशत बढ़कर 237.40 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह आकड़ा 3 प्रतिशत बढ़कर 238.35 रुपये हो गया.
(भाषा)