दिल्ली

delhi

येस बैंक के पूर्व निदेशक अग्रवाल ने आरबीआई को पत्र लिखकर प्रबंध निदेशक को हटाने की मांग की

By

Published : Feb 6, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:26 AM IST

वर्ष 2018 में स्वतंत्र निदेशक रहे अग्रवाल ने येस बैंक के निदेशक मंडल से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंक में कंपनी संचालन के मानकों में गिरावट का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया.

येस बैंक के पूर्व निदेशक अग्रवाल ने आरबीआई को पत्र लिखकर प्रबंध निदेशक को हटाने की मांग की
येस बैंक के पूर्व निदेशक अग्रवाल ने आरबीआई को पत्र लिखकर प्रबंध निदेशक को हटाने की मांग की

नई दिल्ली: येस बैंक के पूर्व स्वतंत्र निदेशक उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने आरबीआई से बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रवनीत गिल के खिलाफ विभिन्न नियामकीय नियमों के उल्लंघन को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

वर्ष 2018 में स्वतंत्र निदेशक रहे अग्रवाल ने येस बैंक के निदेशक मंडल से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंक में कंपनी संचालन के मानकों में गिरावट का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़ें-दाल, दवाई और फोन के बढ़ते दाम बिगाड़ सकते हैं मुद्रास्फीति की गणित!

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को लिखे पत्र में अग्रवाल ने कंपनी संचालन नियमों के उल्लंघन, प्रावधानों का अनुपालन नहीं होने समेत गिल पर निदेशक मंडल के अधिकतम सदस्यों को नियंत्रण में लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गिल परस्पर लाभ के आधार पर ये सब कर रहे हैं.

उन्होंने पत्र में गिल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि जब से गिल प्रबंध निदेशक बने हैं, बैंक का बाजार पूंजीकरण 40,000 करोड़ रुपये कम हुआ है.

बैंक का बाजार पूंजीकरण एक मार्च 2019 को 55,000 करोड़ रुपये था जो 29 जनवरी को 2020 को घटकर 11,000 करोड़ रुपये पर आ गया. गिल एक मार्च को बैंक से जुड़े थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details