दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फॉक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी - कॉरपोरेट व्यापार केंद्र

कॉरपोरेट व्यापार केंद्र सभी क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देते हैं. इनमें किराये पर कार समाधान प्रदाता और कॉरपोरेट एवं सरकारी कर्मचारी को किराए पर कार देने की सुविधा शामिल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 16, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली : जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने मंगलवार को भारत में कंपनियों को वाहन की सेवाएं देने की अपनी विशेष पहल कॉरपोरेट व्यापार केंद्र (सीबीसी) का विस्तार करेगी और तीन माह में 10 और केंद्र खोलेगी.

कॉरपोरेट व्यापार केंद्र सभी क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देते हैं. इनमें किराये पर कार समाधान प्रदाता और कॉरपोरेट एवं सरकारी कर्मचारी को किराए पर कार देने की सुविधा शामिल हैं. इसके लिए एक समर्पित टीम है.

फॉक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने बयान में कहा, "कॉरपोर्ट व्यापार केंद्र फॉक्सवैगन की भारत को लेकर रणनीति का अहम हिस्सा है. वह जर्मनी इंजीनियरिगं पर तैयार कारों के साथ अपने कॉरपोरेट बेड़े व्यवसाय को मजबूत करने पर जोर देगा."

कंपनी ने भारत में कोच्चि में पायल परियोजना के तौर पर यह पहल शुरू की थी. इसके बाद इसे कोयम्बटूर में शुरू किया गया था.

कंपनी ने कहा कि इसके बाद इस कार्यक्रम को दिल्ली - एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में अगले तीन महीनों में शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को करेगी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details