नई दिल्ली:घरेलू विमान सेवा प्रदाता विस्तारा और गोएयर ने सोमवार को टिकटों की बिक्री में आकर्षक पेशकश की शुरुआत की. मानसून से पहले के टिकटों की इस ब्रिकी में गोवा, कोलकाता और बेंगलुरू जैसे अनके लोकप्रिय गंतव्यों को शामिल किया गया है.
दिल्ली से लखनऊ के लिए एक तरफ का न्यूनतम किराया विस्तारा ने 1,299 रुपये कर दिया है, वहीं, गोएयर ने न्यूनतम 1,769 रुपये कर दिया है.
विस्तारा ने एक बयान में कहा, "इकॉनोमी और प्रीमियम इकॉनोमी क्लास के टिकट की बुकिंग कम से कम 15 दिन पहले की जानी चाहिए, जबकि बिजनेस क्लास के टिकट की बुकिंग कम से कम तीन दिन पहले की जानी चाहिए."
गोएयर की पेशकश में लंबे सप्ताहांत को लक्ष्य बनया गया है और बुकिंग सोमवार की रात से शुरू होगी. एक जुलाई और 30 सितंबर 2019 के बीच यात्रा करन के लिए छह दिन टिकट की बिक्री होगी.
ये भी पढ़ें:इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए दिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर