नई दिल्ली:प्रमुख दवा निर्माता अरबिंदो फार्मा ने मंगलवार को कहा कि जेनरिक दवा उद्योग में अन्य कंपनियों के साथ मिलकर कीमतों को तय करके एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका के विभिन्न राज्यों ने उनके खिलाफ दूसरा मुकदमा दायर किया है.
कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि 10 मई 2019 को कनेक्टिकट राज्य के अटॉर्नी जनरल और विभिन्न अमेरिकी राज्यों के अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल ने फेडरल कोर्ट में इसी तरह का आरोप लगाते हुए एक दूसरा मुकदमा दायर किया कि अमेरिकी जेनेरिक ड्रग उद्योग में अरबिंदो और अन्य कंपनियों ने कीमतों और ग्राहकों को आवंटित ("दूसरा राज्य एजी एक्शन"), के तहत फिक्सिंग द्वारा एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन किया था.
ये भी पढ़ें:दूरदर्शन से जुड़ी यादों को एमेजॉन के जरिए कीजिए ताजा
बताया गया कि दूसरा राज्य एजी एक्शन में अतिरिक्त पार्टियां और अतिरिक्त उत्पाद शामिल हैं जिन्हें पहले राज्य एजी एक्शन में संदर्भित नहीं किया गया था.
फार्मा ने कहा कि वह वर्तमान में इस दूसरे मुकदमें की समीक्षा कर रहे हैं और कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि संघीय अदालत में सभी प्रासंगिक आरोपों से इंकार करते हुए जरूरी कागजातों को दाखिल करेंगे.
हैदराबाद स्थित फर्म ने कहा कि इस समय यह अनुमान नहीं लगाया गया है कि इन मामलों का कंपनी के संचालन या व्यावसायिक परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
इससे पहले दिसंबर 2016 में, फेडरल कोर्ट में पहला मुकदमा (फर्स्ट स्टेट एजी एक्शन) दायर किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी जेनेरिक ड्रग उद्योग में अरबिंदो और अन्य कंपनियों ने कीमतें तय करके और ग्राहकों को आवंटित करके एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन किया था.