दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कैब कंपनी करीम को 3.1 अरब डॉलर में खरीदेगी ऊबर - business news

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा , "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं. हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी."

कैब कंपनी करीम को 3.1 अरब डॉलर में खरीदेगी ऊबर

By

Published : Mar 26, 2019, 8:11 PM IST

दुबई: कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर पश्चिमी एशिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी करीम का अधिग्रहण करेगी. यह सौदा 3.1 अरब डॉलर में होगा. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा , "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं. हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी."

ये भी पढे़ं-4जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर बीएसएनएल, एमटीएनएल के साथ बातचीत करेगा ट्राई: शर्मा

सौदे के तहत, करीम, ऊबर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी लेकिन स्वतंत्र रूप से परिचालन करेगी. बयान में कहा गया है कि ऊबर 1.4 अरब डॉलर का नकद भुगतान करेगी और बाकी बचे 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट के रूप में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details