नई दिल्ली: चीनी मोबाइल निमार्ता ओप्पो ने मंगलवार को भारत में ओप्पो रेनो 10-एक्स जूम और ओप्पो रेनो स्मार्टफोन लॉन्च किया. ओप्पो रेनो 10-एक्स जूम की कीमत 39990 रुपये और ओप्पो रेनो की कीमत 32,990 रुपये है.
छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले रेनो 10-एक्स जूम का दाम 39,990 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले रेनो 10-एक्स जूम की कीमत 49,990 रुपये है.
यह फोन सात जून से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें:नए आईफोन में हो सकते हैं फुल स्क्रीन टच आईडी, एलजी ओएलईडीएस
ओप्पो इंडिया के सीईओ चार्ल्स वांग ने कहा, "रेनो रचनात्मकता एवं सहजता से जुड़ा हुआ है और अद्वितीय नवाचारों के माध्यम से डिजाइन, फोटोग्राफी और उच्च स्तरीय प्रदर्शन को पूरा करने के लिए तैयार है. हम आशा करते हैं कि रेनो न केवल भविष्य में ओप्पो स्मार्टफोन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा बल्कि रचनात्मकता भी आगे बढ़ाएगा."