दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्विटर सीईओ डोर्सी ने 2018 में 1.40 डॉलर तनख्वाह ली

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ सोमवार को एक फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा किया कि ऐसा पहली बार है जब डोर्सी ने 2015 के बाद से ट्विटर से तनख्वाह ली है.

ट्विटर सीईओ डोर्सी ने 2018 में 1.40 डॉलर तनख्वाह ली

By

Published : Apr 9, 2019, 10:25 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: लगातार तीन साल से अब तक सभी भत्तों व लाभ को न कहने वाले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने पिछले साल तनख्वाह में केवल 1.40 डॉलर ही लिए.

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ सोमवार को एक फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा किया कि ऐसा पहली बार है जब डोर्सी ने 2015 के बाद से ट्विटर से तनख्वाह ली है.

ये भी पढ़ें-एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

सीएनईटी ने ट्विटर की फाइलिंग के हवाले से कहा, "तीन साल तक सभी भत्तों और लाभ नहीं लेने के पीछे का कारण डोर्सी के ट्विटर की दीर्घकालिक मूल्य सृजन क्षमता में उनकी प्रतिबद्धता और विश्वास को मान्यता को देता है."

सीएनईटी की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, डोर्सी की तनख्वाह ट्वीट में ट्विटर यूजरों को दी जाने वाली 140 वर्णो की सीमित संख्या के एक फीसदी के रूप में आती है. डोर्सी ने 2015 में कंपनी का नियंत्रण संभाला था.

कंपनी ने 2017 के अंत में वर्णो की सीमित संख्या को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details