टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जुलाई महीने में 14 प्रतिशत घटी - Jaguar Land Rover
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई 2019 में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 52,432 इकाई रही.
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जुलाई महीने में 14 प्रतिशत गिरावट के साथ 78,600 इकाई रही. इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है.
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई 2019 में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 52,432 इकाई रही.
ये भी पढ़ें-मुंबई के होटल ने 2 उबले अंडों के लिए वसूले 1,700 रुपये
इस दौरान जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 41,783 इकाइयों पर रही. इसमें जगुआर की 12,308 इकाई और लैंड रोवर के 29,475 वाहनों की बिक्री शामिल है.
टाटा मोटर्स के टाटा देवू रेंज समेत सभी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई महीने में 35 प्रतिशत घटकर 26,168 इकाई रही.