दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्पाइसजेट 11 मई से चुनिंदा मार्गों पर बिजनेस श्रेणी उपलब्ध कराएगी

एयरलाइन ने बयान में कहा कि शुरुआत में वह बोइंग 737 विमानों में बिजनेस श्रेणी उपलब्ध कराएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाराणसी, बागडोगरा तथा श्रीनगर मार्गों पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा.

By

Published : May 9, 2019, 4:55 PM IST

स्पाइसजेट 11 मई से चुनिंदा मार्गों पर बिजनेस श्रेणी उपलब्ध कराएगी

मुंबई:सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कुछ महत्वपूर्ण घरेलू मार्गों पर 11 मई से बिजनेस श्रेणी के टिकट भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

एयरलाइन ने बयान में कहा कि शुरुआत में वह बोइंग 737 विमानों में बिजनेस श्रेणी उपलब्ध कराएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाराणसी, बागडोगरा तथा श्रीनगर मार्गों पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा. स्पाइसजेट ने हाल में ठप खड़ी जेट एयरवेज के कुछ बोइंग 737 विमान पट्टे पर लिए हैं.

ये भी पढ़ें-ऋण घटाने पर जोर दे केंद्र और राज्य, राजस्व के नए तरीके खोजें: अर्थशास्त्री

इसके अलावा उसने खाड़ी की विमानन कंपनी एमिरेट्स के साथ कोड शेयर करार भी किया है. जेट के बोइंग के समूचे बेड़े (छोटे आकार के बी 737 सहित) के विमानों में दो श्रेणियां बिजनेस और इकनॉमी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details