नई दिल्ली:एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेस (एसबीआई कार्ड) ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम के साथ साझेदारी में क्रेडिट कार्ड पेश किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने दो तरह के कार्ड 'पेटीएम एसबीआई कार्ड' और 'पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट' पेश किए हैं. यह दोनों कार्ड वीजा मंच पर काम करते हैं.
एसबीआई कार्ड ने इसे कंपनी की ग्राहकों को अलग-अलग तरह के उत्पाद पेश करने की नीति के अनुरूप बताया. ताकि उन्हें उनकी खर्च की जरूरतों के मुताबिक अधिकतम मूल्य के उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें और उन्हें डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से नए क्रेडिट कार्डधारक औपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल होंगे. इन कार्ड का उपयोग संपूर्ण पेटीएम की प्रणाली में किया जा सकेगा.