दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैमसंग ने ए सीरीज के फ्लैगशिप फोन का नया संस्करण पेश किया - हुआवेई

सैमसंग की योजना शाओमी, हुआवेई, वन प्लस को ऐसे नए उत्पादों के माध्यम से टक्कर देने की है. इसमें नये नये फीचर वाले नोट एवं सीरीज के फोन में भी शामिल करेगी.

सैमसंग ने ए सीरीज के फ्लैगशिप फोन का नया संस्करण पेश किया

By

Published : Apr 10, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 9:39 PM IST

बैंकाक: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपनी ए सीरीज के प्रमुख फोन का नया संस्करण ए-80 बाजार में उतारा है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे भारतीय बाजार में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने में मदद मिलेगी.

सैमसंग की योजना शाओमी, हुआवेई, वन प्लस को ऐसे नए उत्पादों के माध्यम से टक्कर देने की है. इसमें नये नये फीचर वाले नोट एवं सीरीज के फोन में भी शामिल करेगी.

सैमसंग ए-80
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशन खंड के अध्यक्ष और सीईओ डीजे कोह ने ए-80 को बाजार में प्रस्तुत करने के अवसर पर जारी एक कार्यक्रम में कहा, "गैलेक्सी ए सीरीज में कई रेंज के मॉडल उपलब्ध हैं और हर कोई अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी मॉडल पसंद कर सकता है." सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2019 में अकेले ए सीरीज से भारत में दो अरब डॉलर की कमाई का लक्ष्य तय किया है.
Last Updated : Apr 10, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details