टोक्यो:फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो के अधिकारियों ने फिएट क्राइसलर के साथ संभावित गठजोड़ की योजना को लेकर अपने गठबंधन की भागीदार जापान की निसान तथा मित्शुबिशी के साथ टोक्यो के बाहरी इलाके में बुधवार को बैठक की और उन्हें योजना के बारे अपनी ओर से आश्वस्त किया. रेनो, निसान और मित्शुबिशी के अधिकारियों की यह बैठक योकोहामा में निसान के मुख्यालय में हुई.
गठबंधन की ये तीनों कंपनियां निशान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की जापान में कर चोरी और गबन के आरोपों में गिरफ्तारी के झटके से अभी उबर ही रहा है. घोसन पर वित्तीय अनियमितता के चार मामले चल रहे हैं और उन्हें कंपनी के सभी पदों से हटाया जा चुका है. रेनो और फिएट क्राइसलर की 50-50 प्रतिशत भागीदारी के साथ संभावित विलय की खबर से भी तीनों कंपनियों के पुराने गठजोड़ को नया झटका लगा है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम संयंत्र में सौर ऊर्जा पर 24 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मारुति सुजुकी