दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस शेयरधारकों ने बड़े सौदों को किया नजरअंदाज, मुफ्त एचडी टीवी पर झूमे

अंबानी ने कहा, "सालाना प्लान लेने वाले जियोफाइबर ग्राहकों को मुफ्त फोन कॉल , मुफ्त एचडी टीवी या 4 के एलईडी टीवी और 4 के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा."

रिलायंस शेयरधारक बड़े सौदों से ज्जा, मुफ्त एचडी टीवी पर झूमे

By

Published : Aug 13, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:43 PM IST

मुंबई:यूं तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना आम बैठक में कई बड़ी और भारी - भरकम घोषणाएं हुईं लेकिन ब्रांडबैंड सेवा जियो फाइबर के साथ मुफ्त एचडी टीवी और रिलीज के दिन की फिल्म देखने की पेशकश ने निवेशकों का ध्यान सबसे ज्यादा आकर्षित किया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने करीब दो घंटे के अपने भाषण में दो कंपनियों के साथ गठजोड़ समेत कई पहलों का जिक्र किया.

रिलायंस के शेयर में भी इन्ही बातों के चलते मंगलवार को काफी उछाल आया रिलायंस का शेयर शुरूआती कारोबार में ही 125 रुपये या 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. इसी के साथ एक शेयर की कीमत 1286 रुपये हो गई जो पिछले कारोबारी दिन में 1162 में बंद हुआ था.

रिलायंस शेयर

ये भी पढ़ें-वेयरहाउस लीज में इस साल की पहली छमाही में 31 फीसदी वृद्धि

अंबानी की हर घोषणा और दावे का वहां मौजूद लोगों तालियां बजाकर स्वागत किया. हालांकि , रियालंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे और मुफ्त टीवी सेट को सबसे ज्यादा वाहवाही मिली.

अंबानी ने कहा, "सालाना प्लान लेने वाले जियोफाइबर ग्राहकों को मुफ्त फोन कॉल , मुफ्त एचडी टीवी या 4 के एलईडी टीवी और 4 के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा."

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details