दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वैक्सीन के परिणामों की घोषणा के दिन ही फाइजर के सीईओ ने बेचे 56 लाख डॉलर के शेयर - फाइजर

एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, नियम 10बी5-1 नामक एक पूर्व निर्धारित योजना के माध्यम से शेयरों की बिक्री पूरी तरह से कानूनी तरीके से की गई है.

वैक्सीन के परिणामों की घोषणा के दिन ही फाइजर के सीईओ ने बेचे 56 लाख डॉलर के शेयर
वैक्सीन के परिणामों की घोषणा के दिन ही फाइजर के सीईओ ने बेचे 56 लाख डॉलर के शेयर

By

Published : Nov 12, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली: फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोउर्ला ने सोमवार को 56 लाख डॉलर के शेयरों की बिक्री की. यह बिक्री उसी दिन की गई, जब फाइजर और बायोएनटेक ने अपनी कोरोनावायरस वैक्सीन को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी बताया था. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन फाइजर के शेयरों में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, नियम 10बी5-1 नामक एक पूर्व निर्धारित योजना के माध्यम से शेयरों की बिक्री पूरी तरह से कानूनी तरीके से की गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में फाइजर के प्रवक्ता से भी बात की गई, जिन्होंने अपने बयान में इस सौदे को लेकर कोई नई जानकारी नहीं जोड़ी. उन्होंने यही कहा कि शेयरों की बिक्री अगस्त में बनाई गई पूर्व निर्धारित योजना का हिस्सा थी.

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइजर के सीईओ ने उसी दिन अपने स्टॉक का 60 फीसदी कैश आउट कर दिया था, जिस दिन कंपनी ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के परिणामों का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें:शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 12,700 से नीचे

फाइजर के सीईओ ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के समक्ष की गई फाइलिंग के अनुसार 41.94 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर 132,508 शेयर बेचे. रिपोर्ट के अनुसार, यह शेयर लगभग साल के उच्च स्तर पर बेचे गए हैं.

फाइजर और बायोएनटेक ने सोमवार को घोषणा की थी कि कोविड-19 को रोकने के लिए उनके वैक्सीन उम्मीदवार को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details