नई दिल्ली: चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने भारत के प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बडे़ बैंक आईसीआईसीआई बैंक में निवेश किया है. यह निवेश हालांकि काफी कम है.
पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने आईसीआईसीआई बैंक के हाल के 15,000 करोड़ के क्यूआईपी प्लेसमेंट के जरिए ये निवेश किया है. चीन के केंद्रीय बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक में मात्र 15 करोड़ रुपये निवेश किये हैं.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी जारी, डीजल के दाम स्थिर
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया था कि उसने अपने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के तहत इक्विटी शेयरों के आवंटन का काम पूरा कर लिया है और इसके जरिये उसने 15,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं.