दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेटीएम ने पी-केयर्स कोष के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान जुटाया - कोविड 19

पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान करने का है. पेटीएम ने कहा है कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह दस रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी.

पेटीएम ने पी-केयर्स कोष के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान जुटाया
पेटीएम ने पी-केयर्स कोष के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान जुटाया

By

Published : Apr 11, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपने प्लेटफार्म के जरिये प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है.

पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान करने का है. पेटीएम ने कहा है कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह दस रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी.

पेटीएम ने शनिवार को बयान में कहा कि 10 से कुछ अधिक दिन के भीतर पेटीएम एप के जरिये योगदान 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह पहल अब भी मजबूती से जारी है.

ये भी पढ़ें:अगर चीन विकासशील देश होकर फायदा उठाता है तो अमेरिका को भी विकासशील बना दो: ट्रंप

कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने भी इस पहल में योगदान दिया है. इस कोष में उसके कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है. कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स में अपने 15 दिन, एक महीने, दो महीने और कुछ ने तो तीन महीने का वेतन दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details