दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओला स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिये 50 करोड़ डॉलर करेगी निवेश

सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे. कंपनी को यह राशि देश में स्व-वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिये मिलेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 29, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली ओला की इकाई ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को अगले दो साल में 50 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण मिलेगा. कंपनी ग्राहकों द्वारा स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने पर गौर कर रही है.

सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे. कंपनी को यह राशि देश में स्व-वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिये मिलेगी. फिलहाल यह सेवा पायलट आधार पर बेंगलुरु में छोटे पैमाने पर चलायी जा रही है.

इसे अगले कुछ सप्ताह में शुरू किये जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 वाहनों को लगा सकती है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी के लिए ब्रेजा का उत्पादन करेगी टोयोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details