दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओला ने किया पिकअप डॉट एआई का अधिग्रहण

पिकअप एक कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) स्टार्टअप कंपनी है. पिकअप की स्थापना इंदर सिंह और रितविक साइकिया ने की थी.

ओला ने किया पिकअप डॉट एआई का अधिग्रहण

By

Published : Aug 13, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:एप से कैब बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी ओला ने मंगलवार को बेंगलुरू की पिकअप डॉट एआई (Pikup.ai) के अधिग्रहण की जानकारी दी.

पिकअप एक कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) स्टार्टअप कंपनी है. पिकअप की स्थापना इंदर सिंह और रितविक साइकिया ने की थी.

कंपनी कारोबारों को बाधा रहित एआई समर्थित समाधान उपलब्ध कराने का काम करती है. ओला ने एक बयान में कहा कि उसने पिकअप का अधिग्रहण (एक्यु-हायरिंग) किया है.

ये भी पढ़ें:फ्यूचर रिटेल में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के लिये बातचीत कर रही अमेजन

एक्यु-हायरिंग में किसी कंपनी के अधिग्रहण में प्रमुख तौर पर उसमें काम करने वाली प्रतिभाओं को अपने कारोबार में शामिल किया जाता है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details