नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी बांड के जरिये यह राशि 13 सितंबर को जुटाएगी.
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, 'एनटीपीसी ने 13 सितंबर, 2021 को बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय बांड की प्रकृति वाले 3,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है. ये बांड निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाएंगे. इन पर कूपन दर 6.69 प्रतिशत होगी तथा इनकी डोर-टू-डोर परिपक्वता 10 साल की होगी.'