दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

NTPC 13 सितंबर को बांड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी - NTPC

बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी 13 सितंबर को डिबेंचर जारी करेगी.

एनटीपीसी
एनटीपीसी

By

Published : Sep 9, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी बांड के जरिये यह राशि 13 सितंबर को जुटाएगी.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, 'एनटीपीसी ने 13 सितंबर, 2021 को बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय बांड की प्रकृति वाले 3,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है. ये बांड निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाएंगे. इन पर कूपन दर 6.69 प्रतिशत होगी तथा इनकी डोर-टू-डोर परिपक्वता 10 साल की होगी.'

पढ़ें- बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एनटीपीसी तैयार

कंपनी इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, मौजूदा ऋण के भुगतान और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. बांड को बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा. ये बांड पिछले साल 24 सितंबर को हुई शेयरधारकों की बैठक में ली गई मंजूरी प्रस्ताव के तहत जारी किए जा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details