नई दिल्ली:जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने राकेश श्रीवास्तव को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
राकेश श्रीवास्तव बने निसान के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक - राकेश श्रीवास्तव
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने इस बारे में कहा कि मुझे भरोसा है कि अपने शानदार अनुभव और भारतीय बाजार की उम्दा समझ के कारण वह (श्रीवास्तव) हमारी बिक्री को मजबूत करेंगे.
राकेश श्रीवास्तव बने निसान के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने इस बारे में कहा, "मुझे भरोसा है कि अपने शानदार अनुभव और भारतीय बाजार की उम्दा समझ के कारण वह (श्रीवास्तव) हमारी बिक्री को मजबूत करेंगे."
श्रीवास्तव इससे पहले जेएसडब्ल्यू समूह में निदेशक थे तथा इलेक्ट्रिक वाहन इकाई के प्रभारी थे. वह हुंडई मोटर इंडिया और मारुति सुजुकी में भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:कल लॉन्च होने वाला है रिलायंस का जियो गीगाफाइबर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री मिलेगा सेट टॉप
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:42 PM IST