दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

NHPC ने 2020-21 के लिए सरकार को 249 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को 249.44 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है. बिजली मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

एनएचपीसी
एनएचपीसी

By

Published : Oct 27, 2021, 1:49 AM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को 249.44 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है. बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी.

बयान के अनुसार, एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एक के सिंह ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री को इस बारे में भुगतान सूचना सौंपी। इस मौके पर बिजली सचिव आलोक कुमार भी मौजूद थे.

इसके अलावा पांच मार्च, 2021 को कंपनी ने 890.85 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था. इस तरह बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कुल 1,140.28 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है.

पढ़ें- बिजली मंत्रालय ने जारी किए नए नियम, अंशधारकों पर वित्तीय दबाव कम करने में मिलेगी मदद

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details