नई दिल्ली : मेटा (META) ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी (spying on online activities) करने वाली सात इकाइयों को अक्षम कर दिया गया है, जिसमें भारत की एक कंपनी भी शामिल (Seven units including an Indian company) है. ये इकाइयां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं.
META ने कहा कि निगरानी या जासूसी के लिए शुल्क लेकर सेवाएं (Surveillance for hire) देने वाली ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों को खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके उपकरणों एवं खातों में सेंध लगाने के लिए लक्षित करती हैं. ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं.